मऊ, अगस्त 26 -- मऊ। थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत बरलाई से धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार दो अभियुक्तों को पुलिस टीम ने सोमवार को जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस टीम ने मौके से काफी संख्या में ईसाइ धर्म से सम्बंधित पुस्तकें समेत अन्य सामानों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस टीम की सख्त कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। एक दिन पूर्व हिन्दू संगठनों की सूचना पर रविवार को थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने बरलाई स्थित एक घर में छापेमारी किया था। इस दौरान घर में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी दिखाई दिया था। पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की शिनाख्त 58 वर्षीय लालमुनी चौहान निवासी बरलाई चौहान बस्ती थाना सरायलखन्सी और 26 वर्षीय आशीष चौहान निवासी ब...