सरायकेला, अप्रैल 29 -- झारखंड के एक गांव में 19 साल की लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर उसकी पश्चिम बंगाल में शादी करने का मामला सामने आने के बाद तनाव फैला हुआ है। 32 साल के शख्स पर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने उसके घर को आग लगा दी, उस पर पथराव किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने उन्हें रोकने वाले पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही शनिवार को उसके घर पर हमला करने के आरोपी सात स्थानीय निवासियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना सरायकेला-खरसावां जिले के झिमरी गांव में घटी। 32 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने कुड़मी समुदाय की एक लड़की का अपहरण किया और उसका जबरन धर्म परिवर्तन ...