लखनऊ, जुलाई 10 -- एटीएस ने छांगुर व नीतू को रिमाण्ड पर लिया कार्रवाई लखनऊ,बलरामपुर, हिटी। धर्मांतरण के आरोपी छांगुर की उतरौला कोतवाली मधपुर स्थित कोठी का 5000 वर्ग फीट अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया गया। इस अवैध अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन को तीन दिन का समय लगा। अब इस ढहाए गए हिस्से की कीमत का आंकलन लोक निर्माण विभाग करेगा। इसे ढहाने में आए खर्चे की वसूली भी कोठी मालकिन नीतू उर्फ नसरीन से की जाएगी। उधर एटीएस ने गुरुवार सुबह छांगुर व उसकी सहयोगी नीतू को रिमाण्ड पर लिया। कोर्ट ने दोनों की सात दिन की रिमाण्ड स्वीकृत की है। इन दोनों से गुरुवार को छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। तीसरे दिन ढहाया जा सका अतिक्रमण छांगुर ने धर्मांतरण कराने के बाद नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के नाम गांव में ही जमीन खरीदी थी। एक हिस्से में भवन बनवा कर रहता था, दूसरे ह...