संवाददाता, सितम्बर 22 -- यूपी के देवरिया के चर्चित धर्मांतरण मामले में एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी और अन्य पर दर्ज केस को वापस कराने की धमकी गवाह को दी गई है। आरोप है कि दरवाजे पर चढ़कर एसएस माल के मैनेजर ने अपने साथी के साथ धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फरार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शहर के रामलीला मैदान स्थित ईजी मार्ट में काम करने वाली मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने एसएस मॉल/ईजी मार्ट के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुम व साले गौहर अली के विरुद्ध धर्मांतरण समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। इस मामले में एसएस माल का मालिक उस्मान गनी, उसके भाई इसराफिल को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि साले गौहर अली को रिम...