हिन्दुस्तान टीम, जनवरी 25 -- यूपी के मिर्जापुर में धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग रैकेट का मास्टरमाइंड इमरान खान को शुक्रवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन की टीम ने पकड़ लिया। वह पत्नी और बच्चों के साथ दुबई भाग रहा था। यूपी पुलिस ने इमरान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। आरोपी को पकड़ने के बाद अफसरों ने तत्काल यूपी पुलिस को सूचना दी। साथ ही मामले की जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट थाना पुलिस को भी दी गई। शनिवार सुबह यूपी पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और वहां से आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट की अनुमति के बाद यूपी पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इस मामले में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। फरार एक आरोपी लकी खान की पुलिस को तलाश है। यह भी प...