प्रयागराज, नवम्बर 29 -- कैंट थाना क्षेत्र के म्योराबाद में धर्मांतरण की सूचना पर जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। हंगामा कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप था कि धर्मांतरण का कार्यक्रम चल रहा था। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इससे इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के ईसाई समाज की प्रार्थना सभा चल रही थी, जिसे रोक दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कैंट सुनील कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने फोनकर म्योराबाद चर्च के निकट कुआं गली में धर्मांतरण कार्यक्रम आयोजित होने की सूचना दी। इस पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पादरी पीटर राजू के मकान में 25-30 लोग मौजूद थे। पूछताछ में पता चला कि बिना अनुमति के ही प्रार्थना सभा चल रही है। इस पर कार्यक्रम खत्म करा दिया गया और पीटर राजू को हिदायत दी गई कि भविष्य में बिना अनुमति के ...