बदायूं, अगस्त 25 -- बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र के कुंदावली गांव में रविवार को धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। इलाके के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि गांव में ईसाई मिशनरी धर्मांतरण करा रही हैं। सूचना मिलते ही यूपी 112 की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस दो महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। इसमें एक महिला व एक पुरुष कासगंज जिले के रहने वाले हें। हिरासत में ली गई स्थानीय महिला के घर पर गतिविधियां होने की बात सामने आई है। हिरासत में लिए गए लोगों से जब भाजपा और आरएसएस के पदाधिकारियों ने बातचीत की और मोबाइल की जांच की तो संदिग्ध फोटो और धर्मांतरण से जुड़े दस्तावेज मिले। पदाधिकारियों ने इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह ब...