मऊ, अगस्त 25 -- मऊ। थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने रविवार को हिन्दू संगठनों की सूचना पर बरलाई में प्रार्थना सभा और धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान एक घर में चल रहे प्रार्थना सभा के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। पुलिस टीम ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही साथ ईसाइ धर्म से सम्बंधित सौ से अधिक धार्मिक पुस्तकों को भी बरामद किया। धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन द्वारा धर्मांतरण को लेकर सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया है। इस क्रम में रविवार को थाना सरायलखंसी पुलिस टीम को हिन्दू संगठनों के सदस्यों थाना सरालयंखसी क्षेत्र के बरलाई में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण की सूचना दी। सूचना मिलते ही था...