गोरखपुर, जनवरी 22 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 15, मुंशी प्रेमचंद नगर स्थित भरवल गांव में बुधवार देर शाम धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद इसे फर्जी पाया। पुलिस ने पूछताछ के बाद चार महिलाओं और एक युवक को छोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार भरवल गांव के एक परिवार में एक बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर प्रार्थना की जा रही थी। इसी दौरान गांव के एक युवक ने पीपीगंज पुलिस को सूचना दी गई कि हरिजन बस्ती में एक संप्रदाय के लोग धर्मांतरण करा रहे हैं। इस पर पुलिस पहुंची और चार महिलाओं व एक युवक को थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ कि सभी लोग हिंदू धर्म से संबंधित हैं और किसी प्रकार का धर्मांतरण नहीं हो रहा था। पूजा-पाठ केवल बीमार व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ...