लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 27 -- मितौली इलाके के रन्नूपुर गांव में इसाइयों के एक कार्यक्रम के दौरान धर्मांतरण के आरोपों पर हंगामा हो गया। कार्यक्रम में पहुंचे सनातन धर्म सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पहुंचकर शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम को बंद करा दिया और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम बिना अनुमति हो रहा था। इसलिए बंद करा दिया गया। थाना मितौली क्षेत्र के रन्नूपुर गांव में शुक्रवार को इसाई समाज के लोगों का एक कार्यक्रम चल रहा था। इसकी सूचना पर सनातन धर्म सेवा समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच गए और धर्मांतरण की शिकायत कर दी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर हंगामा शुरू हो गया। इस कार्यक्रम में आसपास और दूर-दराज के क्षेत्रों से लगभग 40 से 50 महिलाओं को एकत्र किया गया था। संगठन के लोगों का आरो...