फतेहपुर, अप्रैल 16 -- फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में समुदाय विशेष के युवक के साथ युवती के रहने की सूचना पर बुधवार को गांव पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगा हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को साथ लेकर थाने चली गई। बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रखंड संयोजक नरेंद्र कुमार ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि सूचना मिली थी मवई गांव में एक हिंदू लड़की के साथ जबरन समुदाय विशेष का युवक निकाह करने जा रहा है। इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर विरोध जताया। युवक ने युवती के साथ मुंबई में शादी करने की बात बताई लेकिन संबंधित कोई वैध कागजात दिखा नहीं पाए। जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़कर...