फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- नूंह, संवाददाता। हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत नूंह पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। महिला थाना की पुलिस ने एक महिला के जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अकेड़ा थाना अंतर्गत गांव मालब निवासी आजम के रूप हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। नूंह के उपपुलिस अधीक्षक पृथ्वी सिंह ने बताया कि महिला थाना में जबरन धर्मांतरण और शोषण का मामला एक मुकदमा दर्ज किया गया था। मूलरूप से उत्तर प्रदेश स्थित हमीरपुर के गांव धनपुरा निवासी पीड़िता शीला उर्फ कंचन अपने दो बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से शहर नूंह में रह रही थी। वर्ष 2008 में उनकी शादी छुट्टन नामक व्यक्ति से हुई थी, जो नूंह में मजदूरी करता था। लेकिन नशे की लत और आपराधिक गतिविधियों के कारण वह पति छुट्टन से अलग...