कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- धर्मांतरण कराने वालों ने शादी के चंद दिनों बाद ही मायके आई युवती को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। पत्नी को ससुराल बुलाने गए युवक को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। वह अपनी पत्नी को खोजते हुए उसके प्रेमी के घर गया तो मारपीट कर उसे भगा दिया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती के फतेहपुर घाट निवासी पवन कुमार पुत्र सोहनलाल की शादी 11 मई को सरायअकिल के चकअहमदीपुर गांव की सुमित्रा देवी के साथ हुई थी। पवन कुमार का आरोप है कि शादी के बाद 16 मई को उसकी विदाई हुई। 17 मई को वह दोबारा बुलाने पहुंचा तो पत्नी ससुराल में नहीं थी। पड़ोसियों ने बताया कि वह पड़ोसी भीम के यहां रहती है। वह भीम के घर पहुंचा। वहां पहले से मौजूद यूसुफपुर पुरखास निवासी अख्तर ह...