कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर देहात। अकबरपुर में धर्मांतरण कराने वाली संस्था के दिल्ली स्थित एसबीआई के फारेन एकाउंट में विदेशों से एक साल में करोड़ों की धनराशि आई। इसमें से संस्था ने आठ सौ खातों में एक साल में 1.87 करोड़ की धनराशि प्रेषित की। एसआईटी व पुलिस को बैंकों से यह जानकारी मिलने के बाद अब इन खाताधारकों के सत्यापन की कवायद शुरू की गई है। अकबरपुर में धर्मांतरण रैकेट का संचालन करने वाली मछली पट्टनम आंधप्रदेश की नवांकांती सोसाइटी के बैंक खातों की छानबीन में एसबीआई के दिल्ली स्थित फारेन खाते के अलावा एक्सिस बैंक के 6 खातों में एक साल में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ओमान व आइसलैंड से करोड़ों रुपये की फंडिंग होने का खुलासा हुआ। एसआईटी व पुलिस की ओर से बैंकों से मांगी गई रिपोर्ट में संस्था की ओर से अब तक 800 खातों में एक करोड़ 87 लाख रुपये की धनरा...