सासाराम, सितम्बर 21 -- सासाराम, नगर संवाददाता। रोहतास में धर्मांतरण कराने के आरोपित संस्था को बंद करने की विहिप द्वारा मांग की गई है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के शिष्टमंडल ने उपमुख्यमंत्री माननीय सम्राट चौधरी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में प्रांत मंत्री संतोष सिसौदिया व जिला मंत्री यश उपाध्याय शामिल थे। बताया कि डेहरी स्थित जेम्स संस्था में बीते सात सितंबर को होस्टल में रहने वाली नाबालिग छात्रा से दुराचार की घटना सामने आई थी। इतने दिन बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...