सिद्धार्थ, जुलाई 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विश्व हिंदू महासंघ जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मिला। इस मौके पर जिले में धर्मांतरण कराने के आरोपी कॉलेज के प्रबंधक के मामले में विदेशी फंडिंग से खड़े किए गए अवैध साम्राज्य जो सरकारी भूमि पर बने हैं, की जांच के लिए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष कृपाशंकर त्रिपाठी की अगुवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन लेने के बाद एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि अवैध धन से कराए गए धर्मांतरण, हिंदुओं के बहू बेटियों के साथ अत्याचार व विदेशी फंडिंग से खड़े किए गए साम्राज्य को जांच कर कर ध्वस्त करने की मांग पर जांच की जाएगी। इसके बाद आयोजित एक बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि इटवा तहसील के संबंधित व...