चित्रकूट, अक्टूबर 13 -- रामनगर, संवाददाता। रैपुरा थाना क्षेत्र के घुनुवा गांव में गरीब हिंदू परिवारों को आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण के प्रयास में गिरफ्तार दोनो आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार भेज दिया गया। इसी मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपित को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है। जिसकी तलाश की जा रही है। एक दिन पहले शनिवार को विहिप के जिला सह संयोजक शिवेन्द्र प्रताप सिंह व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर तहरीर देकर सूचना दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारत वर्मा व रामविशाल निवासी घुनुवा थाना रैपुरा व महेश निवासी हटवा थाना मऊ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने भारत वर्मा व रामविशाल को दबोच लिया था। मौके से आरोपित महेश भाग निकला था। यह सभी लोग गरीब 10 हिंदू परिवारों को पिछले एक साल ...