कोडरमा, जून 5 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बुधवार को जिले के नए डीसी ऋतुराज से मुलाकात कर भगवा अंगवस्त्र देकर शुभकामनाएं दी। विश्व हिंदू परिषद में जिले के कई संवेदनशील विषयों पर चर्चा कर डीसी को कार्रवाई करने की भी अपील की l जिले में चल रहे धर्मांतरण, पशु तस्करी और गौशाला समिति की निष्क्रियता पर भी चर्चा की। डीसी से प्रतिनिधिमंडल में शामिल अरबिंद सिंह- प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख, मनोज चंद्रवंशी -प्रांत सामाजिक समरसता सह प्रमुख,अजय कुमार वर्मा -विभाग गौ रक्षा प्रमुख, प्रवीण चंद्रा - हजारीबाग विभाग समरसता प्रमुख,अभिनव पाठक -जिला विशेष संपर्क प्रमुख,भूपेंद्र सिंह -जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अरबिंद एकघरा -झुमरी तिलैया नगर अध्यक्ष, विनय कुमार सिन्हा- झुमरी तिलैया नगर मंत्री शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...