मिर्जापुर, जुलाई 11 -- जिगना। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के हरगढ़ गाँव निवासी फिरोज, राकेश सोनकर व अज्ञात पते की शबाना के खिलाफ पुलिस ने विवाहिता का जबरन धर्मांतरण कराने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। गाँव निवासी वंदना पुत्री श्याम बिहारी मायके आई हुई थी। 29 जून को विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर उसे सुनसान स्थान पर उठा ले गए। यहाँ जान से मारने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराने लगे। किसी तरह से वह उनके चंगुल से भाग निकली। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि जबरन धर्मांतरण कराने, जान से मारने व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...