देवरिया, अक्टूबर 10 -- देवरिया, विधि संवाददाता। जिले के चर्चित धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी एसएस माल मालिक उस्मान गनी व उसके भाई इसराफिल को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रवि यादव की अदालत से राहत नहीं मिली। जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया। अब जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना होगा। शहर के ईजी मार्ट में काम करने वाली एक युवती ने सितंबर माह में एसएस माल मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुम जहां, साले गौहर अली के विरुद्ध धर्मांतरण, छेड़खानी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने उस्मान गनी, उसके भाई इसराफिल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि तरन्नुम अभी फरार चल रही है। उस्मान गनी व उसके भाई की जमानत याचिका पड़ी थी। गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रवि यादव की अदालत में सुनवाई...