शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- जलालाबाद। गुरुवार को भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ता और ग्रामीण जलालाबाद तहसील परिसर में एकत्र हुए। प्रदेश महामंत्री मुनिराज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार अनुराग दुबे को ज्ञापन सौंपकर ग्राम फरीदापुर स्थित लगभग 80 वर्ष पुराने धर्मस्थल को बचाने की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कुछ लोग धर्मस्थल को तोड़कर निर्माण कराने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की भावनाएं आहत हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित लोग गलत तरीके से मालिकाना हक बताकर शासन को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। बजरंग दल ने प्रशासन से धर्मस्थल को संरक्षित कराने और संबंधित लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...