नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- धर्मस्थल मामले में शिकायतकर्ता सीएन चिन्नैया को स्थानीय अदालत ने शनिवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। झूठी गवाही के आरोप में गिरफ्तार चिन्नैया द्वारा धर्मस्थल में यौन उत्पीड़न के निशान वाली महिलाओं सहित कई शवों को दफनाने का दावा करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस दावे के संकेत स्थानीय मंदिर के प्रशासकों की ओर इशारा कर रहे थे। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने चिन्नैया को 23 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना है कि उसने झूठे दावे किए हैं। पुलिस ने शनिवार को चिन्नैया को बेलथांगडी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसआईटी सूत्रों ने बताया कि चिन्नैया को आगे की पूछताछ के लिए शिवमोग्गा ले जाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...