नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को धर्मस्थल सामूहिक कब्र मामले में गवाह और शिकायतकर्ता चिन्नैया की पत्नी और उनकी बहन से पूछताछ की। चिन्नैया की पत्नी मल्लिका और उनकी बहन रत्ना एसआईटी कार्यालय में जांचकर्ताओं के समक्ष पेश हुईं। अधिकारियों ने कथित तौर पर चिन्नैया के वित्तीय लेन-देन और मामले से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों के साथ उनकी बातचीत के बारे में जानकारी मांगी। सूत्रों के अनुसार एसआईटी सौजन्य आंदोलन के कार्यकर्ताओं के इस दावे की भी जांच कर रही है कि मल्लिका अपने पति के साथ कार्यकर्ता महेश शेट्टी थिमारोडी के आवास पर गई थीं। एसआईटी अधिकारियों के अनुसार थिमारोडी ने चिन्नैया को दो महीने तक अपने घर में पनाह दी थी। मालूम हो चिन्नैया ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि धर्मस्थल क्षेत्र में उसने कई शवों को दफनाया था, जिनमें से ...