पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पूरनपुर। पूरनपुर में धर्मस्थल के बाहर भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने की कोशिश की। आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। पुलिस ने बुधवार को मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे में शामिल 14 अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस तलाश कर रही है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव दुर्जनपुर कलां (नजीरगंज) में मौलाना रेहान रजा खान ने धर्मस्थल के बाहर दर्जनों लोगों को एकत्र किया था। इस दौरान मौलाना रेहान रजा ने भड़काऊ भाषण दिया। साथ में मौजूद लोगों ने भी उनका साथ दिया। मौलाना के भाषण में अस्सी करोड़ लोगों को जूते की नोक पर रखने की बात कही गई। भड़काऊ भाषण देने के बाद मौलाना ने उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश भड़क गया। दूसरे समुदाय के लोगों ने इसमें कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने इसमें...