बस्ती, फरवरी 3 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सोनहा थानाक्षेत्र के नरखोरिया गांव के पूरब तरफ स्थित धर्मस्थल के पास नीचे रविवार की सुबह मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए। डायल 112 के साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। काफी देर बाद चौकी इंचार्ज जयविंद यादव मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध करने लगे। इस पर चौकी प्रभारी वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। बताया कि केस दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि धर्मस्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर मटन शॉप हैं। आरोप है कि दुकानदार प्रतिदिन मांस का टुकड़ा व पंख आदि को धर्मस्थल के बगल स्थित कूड़ेदान में डाल देते हैं। इसे पक्षी व जानवर धर्मस्थल के पास डाल देते हैं। इसका ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया, लेकिन हालात ...