मुरादाबाद, अगस्त 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नगलिया नारायण में बारिश और बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त चबूतरे के निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। कोतवाली पुलिस में मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत में समझौता हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगलिया नारायण में बाढ़ के पानी और बारिश से पीपल के पेड़ के निकट स्थित शिवलिंग के चबूतरे के क्षतिग्रस्त हो जाने पर ग्रामीणों ने जैसे ही बीम डालकर चबूतरे का निर्माण शुरू किया तो रविवार की सुबह दूसरे समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति करते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दे दिया। कोतवाल जसवंत सिंह ग्वाल ने मौके पर पहुंचकर जायज लिया। इस दौरान एक्टिव प्रेस क्लब अध्यक्ष नईम खान राजा, विश्व हिंदू परिषद नेता साजन शर्मा और बजरंग दल नेता पंकज कुमार ने ग्रामीणों को समझाया ...