लखीमपुरखीरी, मई 3 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली पुलिस ने को ग्राम बहारगंज में धर्मस्थल पर मूर्ति खंडित होने के मामले का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है। पुलिस का दावा है कि आरोपी दलित समुदाय का एक युवक है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहारगंज में धर्मस्थल पर मुर्ति अराजकतत्वों द्वारा रविवार की रात को खंडित कर दी गई थी। सोमवार की सुबह गांव की महिलाएं जब पूजा करने पहुंची तो घटना की जानकारी हुई थी। मंदिर में मूर्तियां खंडित होने पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बजरंग दल, हिंदू संगठनों के पदाधिकारी इकट्ठा होने लगे। सूचना पर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, नायब तहसील सर्वेश यादव, सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह सहित गोला, फरधान, मैलानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाले क...