लखीमपुरखीरी, अप्रैल 29 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के बहारगंज गांव में एक धर्मस्थल की मूर्ति को तोड़ कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। मूर्ति टूटने की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। वहां पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह उनको समझाया और मूर्ति विसर्जित कर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी गांव पहुंच गए और एक हफ्ते में इस तरह की दो घटनाएं होने से पुलिस और प्रशासन के खिलाफ फिर हंगामा करने लगे। इस बार जिला मुख्यालय से एएसपी को आना पड़ा। संगठनों ने ऐलान किया है कि दोषियों को 72 घंटे में गिरफ्तार न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। बहारगंज में गांव के बाहर एक धर्मस्थल है। सोमवार सुबह जब लोग गए तो खंडित मूर्ति देख वह परेशान हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि धर्मस्थल पर तोड़फोड़ का प्रया...