शामली, नवम्बर 16 -- धर्मस्थल की आमदनी का हिसाब मांगने पर धमकी दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला आलकलां निवासी नवाब ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शामली बस स्टैंड पर उनकी बिरादरी का धर्मस्थल है। धर्मस्थल की कई दुकानें हैं, जिनके किराए से धर्मस्थल की आमदनी होती है। वे भी धर्मस्थल के जिम्मेदार हैं। 2022 में उनके द्वारा तनवीर निवासी मोहल्ला आलकलां को धर्मस्थल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कुछ दिन पहले एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिस कारण बदनामी हुई। रिपोर्ट में बताया कि 11 नवंबर को उन्होंने तनवीर से मस्जिद का हिसाब मांगा, तो उसने हिसाब देने से इनकार कर दिया। उन्हें हिसाब मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...