बेंगलुरु, अगस्त 5 -- कर्नाटक के प्रसिद्ध मंदिर नगर धर्मस्थल में कथित रूप से दो दशकों तक चले हत्या, बलात्कार और अवैध रूप से शव दफनाने के मामलों की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) को एक नई जगह से मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। एसआईटी सूत्रों के अनुसार, इन मानव अवशेषों में खोपड़ी के टुकड़े और हड्डियां शामिल हैं। यह उस 11वीं जगह से बरामद किए गए हैं, जिसका खुलासा मामले के मुखबिर ने किया था। इस मुखबिर ने आरोप लगाया है कि उसे धमकी देकर कई शवों को धर्मस्थल और उसके आसपास के जंगलों में दफनाने के लिए मजबूर किया गया था। ध्यान देने वाली बात ये है कि धर्मस्थल पश्चिमी घाट की तलहटी में स्थित है और श्री मंजुनाथेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है और कर्नाटक के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। इस सनसनीखेज मामले की जा...