नई दिल्ली, अगस्त 1 -- कर्नाटक के धर्मस्थला में 13 जगहों पर खुदाई का काम चल रहा है। एक नकाबपोश सफाई कर्मचारी ने दावा किया था कि उसने नेत्रावती नदी के किनारे सैकड़ों लाशें दफनाई हैं। इसके बाद एसआईटी ने 13 जगहों पर खुदाई का काम शुरू किया। तीसरे दिन साइट नंबर 6 पर मानव हड्डियां पाई गई हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये हड्डियां किसी पुरुष की हैं। दो दिन पहले एक साइट से ढाई फीट की खुदाई पर एक लाल ब्लाउज का टुकड़ा, एक एटीएम और एक पैन कार्ड मिला था। नेत्रावती नदी के किनारे जंगली इलाके में खुदाई के दौरान कम से कम 15 हड्डियां पाई गई हैं। इनमें से कई टूटी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि खुदाई में कोई भी खोपड़ी नहीं मिली है। फॉरेंसिक टीम ने हड्डियों को कब्जे में ले लिया है। बता दें कि यह मामला गंभीर ही होता जा रहा है। नकाबपोश सफाई कर्मचारी का ...