संतकबीरनगर, जुलाई 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत धर्मसिंहवा के स्थानीय कस्बे में स्थित बौद्ध स्तूप की जांच रिपोर्ट प्रोफेसर डाक्टर शरदेन्दु त्रिपाठी ने एएसआई को भेज दी है। साथ ही बौद्ध स्तूप की फिर खुदाई कराने की मांग की है। यह जानकारी प्रोफेसर डाक्टर शरदेन्दु त्रिपाठी ने दी। सर्वेक्षण में खंडित प्रतिमा, पशुओं की खंडित मूर्तियां व मृदभांड के अवशेष मिले हैं। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर शरदेन्दु त्रिपाठी ने बताया कि अप्रैल माह में उनके द्वारा प्राथमिक सर्वेक्षण किया गया था। जिसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को धर्मसिंहवा के संरक्षण के लिए प्रार्थनापत्र भेजा गया। जिस पर लम्बे समय तक एएसआई द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं दिखाई दी। इसके बाद डॉ. शरदेन्दु कुमार त्रिपाठी ने एएसआई के ...