संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने मंगलवार को मेंहदावल सर्किल के थाना मेंहदावल, बखिरा, बेलहरकला और धर्मसिंहवा थानाध्यक्षों की पुलिस लाइन में बैठक की। इसमें लम्बित विवेचनाओं पर गहनता से चर्चा के दौरान धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष समेत 06 विवेचकों के विवेचनाओं में लापरवाही और विवेचनाओं को लंबित रखने का दोषी पाया गया। इस पर उन्होंने आग्रिम आदेश तक 06 विवेचकों के वेतन रोकने का निर्देश दिया। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि अधिक समय से लंबित मामलों पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कारणों की समीक्षा की और विवेचनाओं को बिना वजह लंबित रखने पर सख्त चेतावनी दी। साथ ही सभी विवेचकों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। बताया कि लंबित विवेचनाओं में रुचि न लेने पर थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा हरिकेश भारती, उपन...