संतकबीरनगर, मई 5 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल तहसील क्षेत्र के धर्मसिहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार और बौरब्यास में खनन माफिया जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। उन पर प्रशासन का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है। लोगों की मानें तो कि खेत बराबर करने के नाम पर मिट्टी खुदाई करते हैं और अधिक दाम लेकर मिट्टी को बेच दे रहे हैं। मेंहदावल तहसील क्षेत्र के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरव्यास और मेहदूपार में अवैध मिट्टी खनन करने वालों का काफी बोलबाला है। यहां पर दिन और रात में जमकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। मिट्टी खनन को लेकर लोगों के पास किसी भी प्रकार का स्वीकृति पत्र या रॉयल्टी पेपर नहीं है। क्षेत्र के लोगों की बात माने तो खनन माफिया खेत को बराबर करने के नाम पर खेतों से जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि मिट्टी खनन करने...