मोतिहारी, अगस्त 1 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर - 13 के धर्मसमाज पोखर का दिन जल्द ही बहुरनेवाला है। इस पोखर के सौंदर्यीकरण व विकास को लेकर नगर निगम प्रशासन संजीदा हुआ है। शहर के मधुबन छावनी - मठिया जिरात रोड स्थित यह धर्मसमाज पोखर बेतिया राज की जमीन पर है। इसके आसपास काफी जमीन खाली पड़ी है। बोले मोतिहारी में खबर छपने के बाद नगर निगम प्रशासन भी पोखर के विकास को लेकर सजग हुआ है। प्रथम चरण में इस तालाब के आसपास की जमीन की चाहरदीवारी करायी जाएगी। साथ ही सुबह-शाम लोगों के टहलने के लिए पाथवे का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य पर तकरीबन 85 लाख रुपए खर्च करने की योजना है। चाहरदीवारी निर्माण से पोखर की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर भी रोक लग सकेगा। हिन्दुस्तान अखबार ने अपने बोले मोतिहारी अभियान के तहत 24 जुलाई को धर्मसमाज पोखर ...