धनबाद, जुलाई 29 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के पचगढ़ी बाजार स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर प्रांगण में सोमवार की शाम हिन्दू जनजागृति समिति के द्वारा धर्म शिक्षा वर्ग का शुभारंभ किया गया। धर्म प्रचारक प्रदीप खेमका ने कहा कि समाज में विविध प्रकार के वर्ग का आयोजन किया जाता है, लेकिन हमें कहीं भी हिंदू धर्म की जानकारी नहीं मिलती है। पहले गुरुकुल शिक्षा पद्धति में छात्रों को 14 विद्याएं एवं 64 कलाओं का ज्ञान दिया जाता था। वर्तमान में वैसा ज्ञान कहीं भी प्राप्त नहीं होता है। आज हमें जो ज्ञान प्राप्त होता है, उसमें क्या सिखाया जाता है? हमारे रामायण में पुष्पक हवाई जहाज का उल्लेख है। उसमें विवरण है कि रावणवध के बाद प्रभु श्रीराम, जनकनंदिनी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ पुष्पक विमान में बैठकर अयोध्या लौटे थे। भारद्वाज ऋषि ने विमान शास्त्र के विषय में...