नई दिल्ली, मई 8 -- पाकिस्तान के हमलों के बीच धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने के लिए बीसीसीआई स्पेशल ट्रेन का इंतजाम कर रही है। इसी ट्रेन से सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्ट टीम को भी निकाला जाएगा। बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान ने कुछ शहरों पर हमला किया है। इसके बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द कर दिया गया। सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और मैदान में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल दिया गया है।खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकताबीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि हम धर्मशाला के करीब से एक स्पेशल ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं। इस ट्रेन के जरिए खिलाड़ियों समेत सभी लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहाकि फिलहाल तो पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द कर दिया गया है। स्टेडियम...