हरदोई, सितम्बर 11 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में मल्लावां कस्बे के दो प्रमुख स्थानों पर लगे वाटर कूलर लंबे समय से खराब पड़े हैं। राहगीर, दुकानदार और यात्री प्यास बुझाने के लिए जब यहां पहुंचते हैं तो सूखी टोटी देख मायूस होकर लौट जाते हैं। राघोपुर रोड स्थित धर्मशाला के पास बाजार, टैक्सी स्टैंड और ई-रिक्शा स्टैंड होने से यहां रोजाना भारी भीड़ रहती है। लोगों के लिए लगा वाटर कूलर ही प्यास बुझाने का सहारा था, लेकिन वह भी कई दिनों से खराब पड़ा है। इसी तरह बाजीगंज बाजार में लगा वाटर कूलर भी बंद है। पूर्व सभासद नंद किशोर गुप्ता ने बताया कि इस बारे में ईओ से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं कराई गई। बाजार में रोजाना हजारों की संख्या में व्यापारी और ग्राहक पहुंचते हैं। उन्हें पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। दुकानदारों ने जल्द से जल्...