बेगुसराय, अप्रैल 24 -- बेगूसराय। श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर सार्वजनिक धर्मशाला गोला रोड बेगूसराय में हनुमान का जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। मंदिर को गुब्बारे व फूल से पूरी तरह से सजाया गया। संध्याकालीन में सर्वप्रथम हनुमान को बुनिया, लड्डू, सोनपापड़ी आदि मिठाई का भोग लगाया गया। फिर आरती की गई। आरती के बाद बुनिया के बने हुए केक को पंडित शिव शक्ति बाबा के द्वारा काटा गया। वहां मौजूद श्रद्धालु, भक्तगण झूम उठे। श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर के संयोजक कौशल कुमार और आलोक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। यह लगातार आगे भी चलता रहेगा।मौके पर नगर दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष राम रतन, श्रीनव दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू, संध्या आरती कमेटी के अध्यक्ष किशन, कोषाध्यक्ष राहुल रावत, सदस्य अभिषेक, मनीष, ऋषि, द...