मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। धर्मशाला रेल कॉलोनी को 15 दिनों के बाद तोड़ा जाएगा। इसको लेकर उसमें रह रहे कैरेज विभाग के कर्मचारियों को वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियरिंग विभाग ने नोटिस भेजा है। वर्ल्ड क्लास स्टेशन निर्माण प्रोजेक्ट के तहत निर्मित सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सर्कुलेटिंग एरिया को यहां विकसित करना है। धर्मशाला रेल कॉलोनी में रहनेवाले कर्मचारी प्रमोद राम, शम्स परवेज, राजेश कुमार, संतोष कुमार, दिनेश कुमार और अशोक ठाकुर को नोटिस दिया गया है। इनका कहना है कि रेलवे ने उनके रहने के लिए व्यवस्था नहीं दी है और खाली करने का आदेश दे दिया है। रेलवे पहले उनके रहने की व्यवस्था करे। इसके बाद वह मकान खाली करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...