शामली, मई 14 -- जलालाबाद के राधा कृष्ण मंदिर धर्मशाला परिसर मे सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमे बडी संख्या मे पहुचे साधको ने योग प्राणायाम मे भाग लेकर स्वास्थय के प्रति जागरूकता का दिया परिचय। यह शिविर आज से शुरू होकर सोमवार तक चलेगा। भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान मे जलालाबाद के राधा कृष्ण मंदिर धर्मशाला प्रांगण में मंगलवार की सुबह पांच बजे से योग शिविर का शुभारम्भ हुआ जिसमे कस्बे के बडी संख्या मे युवा शामिल हुए। योग क्रिया की जानकारी देते हुए योगाचार्य रविन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया कि भागदौड से भरी आज की जीवन शैली मे योग बेहद जरूरी है । अपने जीवन के लिए एक घन्टा योग साधना बेहद आवश्यक हैै। योग करने से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। हमें अपने जीवन में प्रतिदिन योग का अभ्यास करना चाहिए प्राणायाम मुद्राएं सूर्य नमस्कार आसन कप...