काशीपुर, मई 4 -- जसपुर,संवाददाता। यात्री एवं कांवड़ियों के ठहरने के लिए धर्मशाला समिति द्वारा बनवाए जा रहे पांच कमरों का दहलीज पूजन किया गया। इस दौरान परिसर में धार्मिक नारे गूंज उठे। लोगों ने कमरों की चौखट पर नारियल फोड़कर काम शुरू कराया। कोतवाली के सामने धर्मशाला परिसर में रामलीला मंचन, शिवरात्रि के मौके पर कांवड़ियों एवं यात्रियों के ठहरने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। इसको देखते हुए धर्मशाला मंदिर समिति ने रामलीला मंच के बराबर में पांच कमरे एवं शौचालय बनवाने का निर्णय लिया था। बीते 13 अप्रैल को नागरिकों ने कमरों की बुनियाद में ईंट रखकर शिलान्यास किया था। रविवार को धर्मशाला में इन नव निर्मित कमरों की दहलीज पूजन विधायक आदेश चौहान समेत बुजुर्ग महिला पुरुषों ने किया। समिति के महामंत्री निकेश अग्रवाल ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए 45 ला...