नई दिल्ली, फरवरी 29 -- अगर केएल राहुल इस वीकेंड तक अपनी पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर पाते हैं, तो 7 मार्च से धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल डेब्यू कर सकते हैं। केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स में इंजरी के कारण लंदन गए हैं, जहां उन्होंने इसी चोट का कुछ महीने पहले ऑपरेशन कराया था। 2 मार्च तक उनके ठीक होने की संभावना नहीं है। ऐसे में वे आखिरी टेस्ट से लगभग बाहर हो गए हैं।  इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथा टेस्ट मैच जीतने के बाद और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेटर इस समय ब्रेक पर हैं, क्योंकि आखिरी टेस्ट को शुरू होने में अभी समय है। शनिवार को भारतीय खिलाड़ी चंडीगढ़ में इकट्ठा होंगे और इसके बाद वहां से या तो उसी शाम या फिर अगले दिन एक चार्टेड प्लेन के जरिए धर्मशाला...