बिजनौर, दिसम्बर 17 -- धर्मशाला से जुड़े विवाद को लेकर सर्वसमाज की बैठक हुई। में सभी वर्गों आ जातियों के अनेक लोगों ने भाग लिया। राजा इंद्रजीत सिंह के आह्वान पर यज्ञदत्त त्यागी के संचालन में हुई बैठक में कुछ लोगों द्वारा वर्तमान कमेटी को बिना भंग कर नई कमेटी गठित करने, धर्मशाला पर ताला डालने तथा निर्माण कार्य शुरू करने के मामले में विचार विमर्श हुआ। कुंवर इंद्रजीत सिंह ने आवश्यक दस्तावेज साझा करते हुए बताया कि धर्मशाला की भूमि उनके परदादा राजा प्रताप सिंह के नाम दर्ज है। धर्मशाला के संरक्षक उनके चाचा कुंवर शैलेन्द्रजीत सिंह हैं। बीते दिनों कुछ लोगों ने बिना उनकी सहमति के नई कमेटी बनाकर धर्मशाला पर ताला लगा दिया और निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिसके बाद प्रशासन ने निर्माण क...