बदायूं, अप्रैल 27 -- सिविल लाइंस कोवताली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित धर्मशाला पर एक महिला ने कब्जा कर लिया है। महिला ने धर्मशाला के अंदर कूड़े का ढेर लगा दिया है, जिससे वहां गंदगी फैल गई है। आसपास के व्यापारी और दुकानदार इस स्थिति से बेहद परेशान हैं। बताया जा रहा है कि महिला के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है, फिर भी सिविल लाइंस पुलिस और मैकूलाल चौकी का स्टाफ ध्यान नहीं दिया। व्यापारी कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कबाड़ के ढेर के कारण गर्मी में कभी भी आग लगने जैसी बड़ी घटना हो सकती है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद भी पुलिस सतर्क नहीं दिख रही है। लोगों को आशंका है कि अज्ञात के रूप में रह रहे ऐसे लोग भविष्य में बड़ा खतरा बन सकते हैं। व्यापारियों ने प्रशासन ...