बिजनौर, अगस्त 25 -- भुइयार समाज उत्थान समिति की रविवार को आयोजित बैठक में धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि के चयन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय पर शीघ्र ही भुइयार समाज की धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। समिति पदाधिकारी महा सिंह बख्शीवाला स्थित व्यावसायिक भवन पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि धर्मशाला निर्माण के लिए जिला मुख्यालय पर 192 वर्ग गज भूमि का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाएगा। समिति अध्यक्ष करनपाल सिंह ने जून माह में जिला मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम की भी समीक्षा की। महामंत्री बलजीत सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया। संरक्षक राजपाल सिंह, विजयपाल सिंह, बलवंत सिंह ने समाज के युवाओं में जनजागरूकता अभियान चलाने पर जोर दि...