मिर्जापुर, मई 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अग्रहरि वैश्य नवयुवक समिति की आम सभा की स्व. भवानी चरन स्मृति धर्मशाला, डंकीनगंज में हुई बैठक में धर्मशाला तोड़े जाने पर गहरी नाराजगी जतायी गयी। समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समिति की एकमात्र धरोहर, स्व. भवानी चरन स्मृति भवन (धर्मशाला), को बिना आम सभा की सहमति के ढहाने का कार्य गंभीर अनुशासनहीनता है। आरोप है कि यह कृत्य पूर्व संरक्षक शैलेन्द्र अग्रहरि, स्वयंभू अध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि तथा संरक्षक ओम प्रकाश अग्रहरि एवं लाल बहादुर अग्रहरि ने किया है। सभा में इन पूर्व पदाधिकारियों को समिति के संरक्षक पद से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि धर्मशाला तोड़ने की घटना समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। इससे आम जनमानस में भारी आक्...