धर्मशाला, जनवरी 3 -- धर्मशाला के सरकारी डिग्री कॉलेज में छात्रा की मौत से जुड़े मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर (भूगोल) अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मामले में दर्ज एफआईआर, मीडिया रिपोर्टों और प्रथम दृष्टया सामने आए तथ्यों को देखते हुए विभागीय जांच आवश्यक है। जांच पूरी होने तक असिस्टेंट प्रोफेसर को निलंबन में रखा गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय उच्च शिक्षा निदेशालय, शिमला रहेगा और बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगाई गई है। निलंबन के साथ ही सरकार ने इस संवेदनशील मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि सरकार एक्शन मोड में ह...