हजारीबाग, अक्टूबर 9 -- इचाक, प्रतिनिधि । प्रखंड के परासी मौजा अंतर्गत बाबा बंशीधर मंदिर के उत्तर स्थिति शिव मंदिर धर्मशाला की भूमि पर अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ अंचल कार्यालय इचाक की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस के जरिए कब्जाधारियों को निर्देश दिया गया है कि 17 अक्तूबर को 11 बजे दिन दवा से संबंधित कागजात के साथ अंचल कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना जरूरी है। धर्मशाला की उक्त भूमि पर कब्जा से संबंधित साक्ष्य एवं दावा संबंधी कागजात के साथ 17 अक्टूबर को अंचल कार्यालय में पक्ष रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। अंचल कार्यालय के इस फरमान से कब्जा धारियों में हड़कंप मच आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...