फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र में अधूरी बनी धर्मशाला की दीवार गिरने से चपेट में आकर युवक व महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। कस्बा खैरगढ़ में दाऊजी मंदिर के पास बनी अधूरी धर्मशाला की दीवार मंगलवार की शाम 8बजे भरभरा कर गिर पड़ी। उसी समय खैरगढ़ निवासी लीलावती पत्नी लायक सिंह अपनी भैंस को लेकर दीवार के पास से गुजर रही थी। कस्बा निवासी विक्की पुत्र श्रीकिशन दीवार के पास खड़ा हुआ था। दोनों महिला पुरुष दीवार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में परिजनों ने घायलों को फिरोजाबाद के निजी अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...